हमारा संकल्प
..................
चाचा अन्ना कभी न रुकना,
भ्रष्टों के आगे कभी न झुकना
पाप रहित हो देश हमारा
यही अब हमारा संकल्प। पाप रहित .....
मम्मी-पापा घुस न लेना,
मेरे खातिर घुस न देना,
पाँव पंडू मैं नित आपकी,
अगर प्यार हो हमसे अल्प। पाप रहित .....
नहीं रहे अब हम अनाड़ी,
नहीं चाहिए बंगला-गाड़ी,
ख़ुशी खेल के सस्ते नुक्से,
ढूंढ़ लेंगे हम भी विकल्प। पाप रहित .....
धन न रहता स्थिर होकर,
जाग उठे हैं हम भी सो कर,
निष्कलंक जीवन हो हमारा,
कीर्ति ही रखती कायाकल्प। पाप रहित .....
Jai Janlokpal.... Jai Bal Gopal….
ॐ . ੴ . اللّٰه . † …….
Om.Onkar. Allâh.God…..
Jai Hind! Jai Jagat (Universe)!
- Ghulam Kundanam,
Volunteer, IAC, Rohtas, Bihar.

No comments:
Post a Comment